अरवल, 19 दिसम्बर 2024 — लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अरवल में स्थित अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण छात्रावास भवन में चल रहे अवैध होमगार्ड कार्यालय को हटाने और छात्रावास भवन का पुनर्निर्माण करने की मांग की है।
सत्येन्द्र रंजन ने बिहार सरकार के अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण मंत्री जनक राम से मिलकर एक मांग पत्र प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने बताया कि यह छात्रावास भवन 1962 में पूर्व कल्याण मंत्री स्व. डूमर लाल बैठा के द्वारा उद्घाटन किया गया था। तब से लेकर अब तक यह भवन अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए अध्ययन स्थल रहा है।
लेकिन, अब इस भवन में अवैध रूप से होमगार्ड का कार्यालय चलाया जा रहा है, जो छात्रों के अध्ययन में विघ्न डाल रहा है। रंजन ने मंत्री जनक राम से अनुरोध किया कि इस अवैध कार्यालय को हटाकर इस भवन का पुनर्निर्माण किया जाए, ताकि छात्रों को बेहतर सुविधा मिल सके और उनका शैक्षिक विकास प्रभावित न हो।
यह मामला अब पूरी तरह से क्षेत्रीय राजनीति का केंद्र बन चुका है, और एनडीए के सभी प्रमुख नेताओं ने इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई है। अब यह देखना है कि सरकार इस मांग पर क्या कदम उठाती है।
सत्येन्द्र रंजन की यह मांग जिले के छात्रों के भविष्य से जुड़ी हुई है और यह सवाल उठाता है कि क्या सरकारी भवनों का सही उपयोग हो रहा है। इस आंदोलन ने स्थानीय जनता को जागरूक किया है और अब उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस मुद्दे पर शीघ्र समाधान निकालेगी।