अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' का नया पोस्टर जारी, हॉरर और कॉमेडी का डबल डोज लेकर आएंगे प्रियदर्शन

Satveer Singh
0

अक्षय कुमार की 'भूत बंगला' का नया पोस्टर जारी, हॉरर और कॉमेडी का डबल डोज लेकर आएंगे प्रियदर्शन

अक्षय कुमार की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए जानकारी दी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पोस्टर में दिखी दिलचस्प झलक

नए पोस्टर में अक्षय कुमार रात के अंधेरे में लालटेन लिए हुए एक पुराने भूतिया बंगले पर बैठे नजर आ रहे हैं। इस दृश्य से फिल्म में हॉरर और कॉमेडी के अनोखे मेल की झलक मिलती है। पोस्टर शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, "आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी 'भूत बंगला' की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। डर और हंसी का डबल डोज के लिए तैयार रहिए।"

प्रियदर्शन और अक्षय की जोड़ी फिर साथ

इस फिल्म के जरिए प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की सफल जोड़ी एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। इससे पहले दोनों ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 'हेरा फेरी' और 'भागमभाग' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं।

फैंस में उत्साह

पोस्टर जारी होते ही फैंस में उत्साह बढ़ गया है। फिल्म की रिलीज को लेकर दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अक्षय कुमार की यह फिल्म निश्चित रूप से हॉरर और कॉमेडी के शौकीनों के लिए एक ट्रीट साबित होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top