मशहूर अभिनेत्री गहना वशिष्ठ एक बार फिर विवादों में हैं। पोर्नोग्राफी नेटवर्क से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले हफ्ते उनके घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा था। इसके बाद सोमवार को गहना वशिष्ठ ईडी के दफ्तर पहुंचीं, जहां उनसे लगभग 7 घंटे तक पूछताछ की गई।
लंबे समय से जुड़े रहे हैं आरोप
गहना वशिष्ठ का नाम पहली बार 2021 में पोर्नोग्राफी मामले में सामने आया था। पिछले हफ्ते हुई छापेमारी में ईडी ने उनके घर से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए। इसके अलावा गहना के 7 बैंक अकाउंट भी फ्रीज कर दिए गए। अब ईडी ने उन्हें 10 दिसंबर को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।
राज कुंद्रा का भी नाम आया सामने
इस मामले में गहना वशिष्ठ से पहले राज कुंद्रा को भी समन जारी किया गया था। 29 नवंबर को ईडी ने राज कुंद्रा के घर पर छापेमारी की थी। कुंद्रा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे पिछले चार साल से जांच में सहयोग कर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि सच्चाई की जीत होगी।
ईडी कर रही मनी लॉन्ड्रिंग की गहन जांच
ईडी पोर्नोग्राफी नेटवर्क से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अब गहराई से जांच कर रही है। गहना वशिष्ठ और राज कुंद्रा के साथ ही अन्य संबंधित लोगों के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान मिले सबूतों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
गहना वशिष्ठ और राज कुंद्रा, दोनों की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में ईडी की इस जांच में और क्या खुलासे होते हैं।