पटना: बिहार पुलिस महकमे में एक बड़ा बदलाव
हुआ है। राज्य सरकार ने सात आईपीएस
अधिकारियों का तबादला किया
है, जिसके तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों
को नए पदों पर
तैनात किया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना
के अनुसार, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी कुंदन कृष्णन को पुलिस मुख्यालय
का अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) नियुक्त किया गया है।
कुंदन कृष्णन, जो केंद्रीय प्रतिनियुक्ति
से लौटे हैं, अब पुलिस मुख्यालय
के एडीजी के रूप में
अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, वर्तमान में महानिदेशक मुख्यालय के अतिरिक्त प्रभार
पर तैनात जितेंद्र सिंह गंगवार को इस जिम्मेदारी
से मुक्त कर दिया गया
है। पंकज दरार को अपर पुलिस
महानिदेशक विधि व्यवस्था के पद पर
भेजा गया है।
इसके अलावा, संजय सिंह को अपर पुलिस
महानिदेशक के पद से
हटा कर ट्रेनिंग पर
भेजा गया है। 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी
शालीन को पुलिस महानिरीक्षक
आतंकवाद निरोधक दस्ता (ATS) का नया प्रमुख
बनाया गया है। विवेक कुमार को पुलिस उप-महानिरीक्षक, भागलपुर की जिम्मेदारी दी
गई है, जबकि भागलपुर के डीआईजी विवेकानंद
को बिहार एटीएस का पुलिस उप-महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
यह बड़े प्रशासनिक बदलाव बिहार पुलिस के कार्यों को
नया दिशा देने की ओर एक
कदम हो सकता है,
जो राज्य में कानून-व्यवस्था को और सशक्त
बनाने में मदद करेगा।