मुजफ्फरपुर - विद्युत विभाग ने जिले में बढ़ती बिजली चोरी के रोकथाम के लिए एक सख्त अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत नवंबर माह में 469 लोगों पर FIR दर्ज की गई, जिनका बिजली के अत्यधिक दुरुपयोग में संलिप्त होना साबित हुआ। विद्युत विभाग ने इन व्यक्तियों से 1,30,43,941 रुपए का जुर्माना भी वसूला है।
अधिकारियों के अनुसार, सभी पकड़े गए लोग कनेक्शन को बाइपास करके कटिया डालकर बिजली चुरा रहे थे। अधीक्षक अभियंता पंकज कुमार ने इस संबंध में बताया कि स्मार्ट मीटरों में छेड़छाड़ करना संभव नहीं है, जिससे अपनी दुर्दशा को बचाने का कोई मौका नहीं रहता। उन्होंने कहा, "मेन लाइन में टोका लगाकर बिजली की चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी।"
विद्युत विभाग का यह अभियान सुनिश्चित करेगा कि लोग बिजली का उपयोग सही तरीके से करें और चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई है। इससे न केवल विद्युत चोरी में कमी आएगी, बल्कि विभा ग की वित्तीय स्थिति भी बेहतर होगी।
इस कार्रवाई से लोगों में बिजली चोरी के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे बिजली का सदुपयोग करें और किसी भी प्रकार की विद्युत चोरी की घटनाओं की सूचना तुरंत दें।
आपकी जिम्मेदारी, आपकी बिजली। जुर्माना, कार्रवाई और जागरूकता – मुजफ्फरपुर का नया संदेश।