अरवल, 28 दिसम्बर 2024: लोक जनशक्ति पार्टी के पूर्व विधायक स्व. दुलारचंद सिंह यादव की 11वीं पुण्यतिथि उनके आवास स्थित ग्राम मोथा में स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन ने की।
पुण्यतिथि समारोह के मुख्य अतिथि, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. दुलारचंद सिंह यादव गरीबों, दलितों, पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के लिए सच्चे संघर्षशील नेता थे। वे जीवन भर समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों के अधिकारों के लिए सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष करते रहे। उन्होंने यह भी कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्म भूषण स्व. रामविलास पासवान उन्हें स्नेहपूर्वक "स्टील विधायक" के नाम से पुकारते थे।
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
इस अवसर पर स्व. दुलारचंद सिंह यादव की धर्मपत्नी कलावती कुंवर, पुत्र विजय क्रांति, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविन्द्र चन्द्रवंशी, छात्र प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश आज़ाद, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जसीम अहमद, जिला सचिव नीतीश कुमार, उमेश चन्द्रवंशी, रमेश कुशवाहा, जिला प्रवक्ता रविन्द्र कनौजिया, लोजपा रामविलास नेता रामाज्ञा यादव, रामदेवन पासवान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें