अरवल: शहर के तेलपा ग्राउंड पर आयोजित महिला वर्ग की 800 मीटर दौड़ में लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी, गांधी मैदान की अमृता कुमारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें 1150 रुपये, मोमेंटो और मेडल से सम्मानित किया गया।
दौड़ में तीसरे स्थान पर खुशी कुमारी रही, जिन्हें 551 रुपये, मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर लक्ष्य स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक सूरज कुमार ने तेलपा कमिटी को बधाई दी और दोनों खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सूरज कुमार ने कहा, "खेल और पढ़ाई दोनों में आगे बढ़ें, यही जीवन का असली उद्देश्य है।"
इस आयोजन ने स्थानीय खेल प्रतिभाओं को उजागर किया और उन्हें आगे बढ़ने का प्रेरणा दी।
#अरवल #महिला_खेल #800मीटर #लक्ष्यस्पोर्ट्स #अमृता_कुमारी #खुशी_कुमारी #खेल_सफलता #बधाई #युवाओं_का_खेल
इस तरह के आयोजन न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि समुदाय में खेल के प्रति उत्साह भी बढ़ाते हैं।