RTI BIHAR NEWS |
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
30 नवंबर 2024 को अरवल इंडोर स्टेडियम में होने वाले जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पार्टी द्वारा विभिन्न पंचायतों में बैठकें आयोजित की गईं। जदयू जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने फखरपुर, प्यारेचक और अमरा पंचायतों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर चर्चा की।
इस अवसर पर अरवल विधानसभा प्रभारी श्री दीनानाथ क्रांति, अरवल प्रखंड अध्यक्ष केडी सिंह, ज्ञानी यादव, कमलेश चन्द्रवंशी, विजय सिंह सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने कहा कि 30 नवंबर को होने वाला कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।
उन्होंने आगे बताया कि 24 नवंबर से जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत हो चुकी है, जो 15 दिसंबर 2024 तक चलेगा। इस सम्मेलन के लिए वरिष्ठ नेताओं की सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस टीम में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधानपार्षद संजय सिंह, भगवान सिंह कुशवाहा, जनाब खालिद अनवर, रीना यादव, पूर्व मंत्री अजित चौधरी और पूर्व विधानपार्षद संजीव श्याम सिंह शामिल होंगे।
मिथलेश कुमार ने इस बैठक में कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि बिहार में चार सीटों पर हुए उपचुनावों के परिणाम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि नीतीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि 2025 में बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी और राज्य में डबल इंजन की सरकार विकास के लिए और अधिक काम करेगी।