RTI BIHAR NEWS |
इस अवसर पर विंग कमांडर अरविंद सिंह रावत ने छात्राओं को वायु सेना में भर्ती, अग्निवीर योजना और सेना में सेवा देने से मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने छात्रों को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया और उनके सवालों का जवाब भी दिया। छात्रों को वायु सेना द्वारा टी-शर्ट और जैकेट से सम्मानित किया गया।
प्रधानाध्यापक राजीव कुमार उर्फ अनय सिंह ने छात्रों से अपील की कि वे वायु सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करें और देश के गौरव को बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी शक्ति का एहसास दिलाना चाहिए और उन्हें यह समझना चाहिए कि सेना में भर्ती होकर वे न केवल देश की सेवा करेंगे बल्कि उन्हें उच्चतम सम्मान भी मिलेगा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को बुके और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं कमरुद्दीन समसी, वर्षा रानी, प्रियंका भारती, ममता कुमारी, शशि भूषण कुमार, गुरदास, रामनिवास कुमार, नफीसुद्दीन और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।