पूर्णिया
के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को संयुक्त अरब
अमीरात (यूएई) के एक फोन
नंबर से धमकी मिली
है। इस धमकी में
कुख्यात अपराधी लॉरेंस बिश्नोई का नाम शामिल
किया गया है। बता दें कि पप्पू यादव
ने हाल ही में बाबा
सिद्दीकी की हत्या के
बाद बिश्नोई को 'दो टके का
अपराधी' बताया था, जिसके बाद यह धमकी मिली।
पप्पू
यादव ने इस धमकी
के मामले में स्थानीय पुलिस को सूचित किया
है और सुरक्षा की
मांग की है। राजनीतिक
गलियारे में इस घटना को
लेकर चर्चा तेज हो गई है।
क्या यह धमकी चुनावी
राजनीति का हिस्सा है
या कोई व्यक्तिगत प्रतिशोध? इस पर अभी
कोई स्पष्टता नहीं है।
पप्पू
यादव की सुरक्षा को
लेकर अब प्रशासनिक कदम
उठाए जाने की संभावना है।