अरवल जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 के तहत दूसरा सेमीफाइनल मैच शहर तेलपा के खेल मैदान पर खेला गया, जहां डॉ. बी आर अंबेडकर क्लब बभन बिगहा ने नव युवक क्लब मंगा बिगहा के खिलाफ मुकाबला किया। निर्धारित समय में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया, जिससे मैच टाई ब्रेकर तक पहुंचा।
टाई ब्रेकर में डॉ. बी आर अंबेडकर क्लब ने 3-2 से जीत हासिल की, और फाइनल में जगह बनाई। इस मैच के दौरान शहर तेलपा थाना अध्यक्ष सचिन कुमार और हीरो मोटरसाइकिल एजेंसी के प्रोपराइटर परमेंद्र सिंह उपस्थित थे।
इस जीत ने बभन बिगहा की टीम को चैंपियनशिप में आगे बढ़ने का एक महत्वपूर्ण मौका दिया है। अब सभी की नजर फाइनल मुकाबले पर है।